गौशाला में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
स्थानीय नगरपालिका स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में शनिवार को श्रावण मास के उपलक्ष्य में गौ संवर्धन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया गया।
शनिवार को प्रातः 9 बजे गौपूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके उपरांत महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस बीच वक्ताओं ने गौशाला को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया। कहा कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु कृषि के लिए गौमूत्र व गोबर का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में आम जनमानस को गौसेवा से जोड़ना है। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष प्र. गिरिजेश जायसवाल, उदय प्रताप सिंह,अमित अंजन, बाबूलाल अग्रवाल,कृष्ण कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आशुतोष भालोटिया, महेंद्र अग्रवाल, शिव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, धर्मनाथ खरवार, लक्ष्मण तुलस्यान, बबलू शर्मा, शिबू केडिया, मंटू भालोटिया, नमित भालोटिया, मंजू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, उषा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, मुन्नी देवी, नीलम टिबड़ेवाल वाल आदि उपस्थित रहे।



