साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी परिजनों में मचा कोहराम।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा चटिया के टोला नारायनपुर में शुक्रवार की रात एक युवक का शव घर में बने पीलर से साड़ी में लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुरेश साहनी (35) पुत्र जगन्नाथ साहनी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और परिवार में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों कि माने तो मृतक पिछले कुछ समय से पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे छोड़ गया है।
ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर पर दी, मौके पर पहुंचे लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज नवनीत नागर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से गांव में शोक की लहर व्याप्त है। युवक की असमय मृत्यु ने न सिर्फ परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।



