जेएचबी शुगर गड़ौरा ने गन्ना किसानों के साथ की बैठक।
गन्ना किसानों को फैक्ट्री के द्वारा अनुदान में कृषि यंत्र किया जा रहा वितरण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
महराजगंज जिले के जेएचबी शुगर फैक्ट्री गड़ौरा द्वारा मिश्रौलिया में किसानों के साथ बैठक की गई। बैठक में जेएचबी शुगर फैक्ट्री के महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया इस साल पेराई सत्र 2025/2026, 15 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। और किसानों को फैक्ट्री द्वारा अनुदान में कृषि यंत्र दिया जा रहा है। तथा जो किसान गन्ना लगाना छोड़ चुके हैं। उन किसानों पुनः गन्ना बोवाई पर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से फैक्ट्री द्वारा 10000 रु का अनुदान दिया जाएगा । इसी क्रम में राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक अशोक कुमार मौर्य द्वारा खतौनी प्रदर्शन में कृषकों से अपना खाता संख्या मोबाइल नंबर आधार नंबर, सीएल पेड़ी ,पौधा, गन्ना प्रजाति चेक कर सुधार हेतु बताया। साथ में घोषणा पत्र ऑनलाइन भरने हेतु अपील किया। इस कार्यक्रम में डिप्टी केन मैनेजर सत्येंद्र शर्मा, सहायक गन्ना प्रबंधक श्री प्रकाश सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक अमित यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती, पूर्व ग्राम प्रधान उमाशंकर पाल, कृषक वशिष्ठ तिवारी, संजय शर्मा, पवन मिश्रा, मोहन गुप्ता, सुदामा पासवान, हरि नारायन निषाद,दीपक तिवारी, विजय पासवान आदि किसान मौजूद रहे।



