प्राथमिक विद्यालय खेमकरनपुर में श्रावण महोत्सव कार्यक्रम में कजरी गीतों की रही धूम

फतेहपुर / विजयीपुर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय यूपीएस खेमकरनपुर में बुधवार श्रावणी महोत्सव एवम संस्कृत दिवस मनाया गया
गौरतलब है की विद्यालय परिवार द्वारा बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए समय समय में संस्कृतिक कार्यक्रम समान्य ज्ञान प्रतियोगिताए सहित बच्चो के बौद्धिक परिवेश पर पहल की जाती है उसी क्रम में बुधवार शिक्षको द्वारा छात्र-छात्राओ ने श्रावण कृष्ण महोत्सव की थीम पर झूला डाला जिस पर राधा कृष्ण झूला झूल रहे थे, गोपियां कजरी की धुन 0र नृत्य कर रही थी। छात्राओं के मध्य मेहंदी प्रतियोगिता एवम राखी निर्माण की प्रतियोगिताएं भी हुई।
संस्कृत दिवस में सामूहिक संस्कृत गीत वाचन एवं अन्य प्रतियोगिता हुई जिसमे जिसमे विद्यालय परिसर एक अलग ही धुन में सराबोर दिखा इस मौके पर संचालन सहायक अध्यापक प्रतिभा गुप्ता ने किया, संस्कृत दिवस एवम श्रावणी पर सौजन्य त्रिपाठी ने प्रकाश डाला, प्रभारी प्रधान अध्यापक रमेश चन्द्र ने पूरी व्यव्यस्था की जिम्मेदारी देखी


