उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
8 लाख 38 हजार में स्वीकृत हुआ सिसवा स्टैंड की वसूली का टेंडर।।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
सोमवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय में सत्र 2025_26 के शेष बचे महीनों में टैक्सी स्टैण्ड की वसूली के लिए नीलामी बोली अधिशासी अधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट तहसीलदार निचलौल अमित कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। 01अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक होने वाले वसूली की बोली में उपस्थित फर्मों में सबसे अधिक 8,38,000 हजार रुपए की बोली लगाकर देवरिया के साहब सिंह ने स्टैंड वसूली अपने नाम किया। इस साल स्टैंड की नीलामी में ई रिक्शा को निकाय द्वारा निर्धारित सीमा में चलने हेतु स्टैंड शुल्क वसूली से मुक्त रखा गया है। इस दौरान लिपिक विष्णु प्रसाद, कपिलदेव भारती,विनोद कुमार और दीपक सिंह, प्रेम जायसवाल,आकाश सिंह, शिव तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।



