उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

मौत के कुएं में युवक गिरा, बाइक बिना ड्राइवर के एक घंटे तक चलती रही।

सावन मेले में अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज

सावन मेले के अवसर पर ठूठीबारी थाना क्षेत्र के पंचमुखी शिव मंदिर परिसर, इटहिया में लगे मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ‘मौत के कुएं’ में बाइक से करतब दिखा रहा युवक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद भी बाइक बिना चालक के करीब एक घंटे तक कुएं की दीवारों पर घूमती रही।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के वक्त कुएं की ऊपरी दीवार पर खड़े सैकड़ों दर्शकों के होश उड़ गए। कई लोग घबराकर गिरते-गिरते बचे। मेला आयोजकों और कुछ साहसी युवकों की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया और बाइक को रोका गया। गनीमत रही कि गिरा युवक गंभीर रूप से घायल तो हुआ, लेकिन उसकी जान बच गई।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मौत के कुएं में गाड़ी चलाने वाले अधिकतर युवक नशे के आदी हैं, जो नशे की हालत में स्टंट करते हैं। इससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

घटना के बाद दर्शकों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर बिना मेडिकल सुविधा व सुरक्षा मानकों के ऐसे खतरनाक खेलों की अनुमति कैसे दी जाती है।

प्रशासन और संचालकों की लापरवाही

घटना ने मेला प्रशासन और मौत के कुएं संचालकों की लापरवाही को उजागर कर दिया है। सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं दिखा, जिससे भविष्य में और बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!