चोरी की दस भैस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मईल थाना क्षेत्र की घटना, नारियाव गाँव से हुई गिरफ्तारी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता मईल। थाना मईल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-178/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हरिश्चन्द्र साहनी पुत्र रामधनी साहनी सा0 तेलिया कला थाना मईल जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.07.2025 को नरियांव गाँव के पास से गिरफ्तार कर चोरी की कुल 10 भैंस बरामद करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि दीलिप कुमार यादव पुत्र स्व0 ध्रुव चौधरी सा0 मईल थाना मईल जनपद देवरिया द्वारा थाना मईल पर तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 26.07.2025 को देवरा से उनकी भैंस हरिश्चन्द्र साहनी उपरोक्त द्वारा चुराकर कही छिपा दिया गया है । इस सम्बन्ध में थाना मईल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । आज दस भैस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना मईल जनपद देवरिया व उनके साथ के पुलिसकर्मीयों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



