अड्डा बाजार को नया विकास खंड बनाने की उठी मांग।
पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचा पत्र।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
अड्डा बाजार को नया विकास खंड बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
ग्राम सभा बैजनाथपुर उर्फ चरका के निवासी युनुस खान ने जिलाधिकारी को संबोधित कर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें अड्डा बाजार को नया विकास खंड घोषित करने की मांग की गई है। वर्तमान में अड्डा बाजार लक्ष्मीपुर और मिश्रवलिया ब्लॉक से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिससे यहां के निवासियों को प्रशासनिक कार्यों और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है।
युनुस खान ने अपने पत्र में कहा कि अड्डा बाजार क्षेत्र का व्यावसायिक और सामाजिक केंद्र होने के बावजूद प्रशासनिक कार्यों में देरी और दूरियों के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से भी अवगत कराया है ताकि इस जनहितैषी समस्या का शीघ्र समाधान हो सके। युनुस खान का मानना है कि अगर अड्डा बाजार को एक नया ब्लॉक घोषित किया जाता है तो इससे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सकेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है ताकि क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।



