उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा
पीजी कालेज में अंक प्रमाणपत्र में त्रुटि से छात्रों का हंगामा, कुलपति का पुतला फूंका।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
नगर के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष, पंचम, षष्ठम व द्वितीय सेमेस्टर के कई छात्रों के अंक प्रमाणपत्र में बैक दिखने से वे अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इस त्रुटि को ठीक कराने के लिए छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय जाकर रजिस्ट्रार को दो बार और प्राचार्य को विशेष परीक्षा कराने के लिए ज्ञापन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने से नाराज छात्रों ने बुधवार को महाविद्यालय परिसर में कुलपति का पुतला फूंक कर धरना दिया। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान कर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। धरने में प्रमुख रूप से राजमंगल यादव, देवेंद्र यादव, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, शांति, रूपा गौतम और अभिषेक कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



