अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

मोटरसाइकिल लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा द्वारा अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र सिंह द्वारा चौकी प्रभारी सिसवा उमाकांत सरोज के नेतृत्व में बनाई गई टीम को बड़ी सफलता मिली। मंगलवार की रात्रि स्थानीय चोखराज स्कूल के निकट नहर पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा रोकने पर गाड़ी नं.यूपी 53 सीके 2414 का कागज नहीं दिखा सका।कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नूरआलम पुत्र करमुल्लाह निवासी बरगहा थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर बताया जिसपर खड्डा थाना में तीन, रामकोला थाना में दो और कोठीभार थाने में दो मुकदमे दर्ज है। उसने चोरी की एक और बाइक अपने कब्जे में होने की बात कबूली। पुलिस टीम के एसआई राहुल कुमार, का. दीपक यादव, विवेक गौड़, सिकंदर यादव एव राजू यादव ने उसकी निशानदेही पर वसूली जंगल से यूपी 57 आर 4672 बरामद कर अभियुक्त को उपयुक्त धाराओं में मा न्यायालय भेज दिया।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!