एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय में किया गया पौधारोपण।
पर्यावरण वह धरोहर है जो हमें प्रकृति से मिलती है इसकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है - सपना सिंह।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज ।
पर्यावरण हमारे चारों तरफ का वह प्राकृतिक आवरण है जो हमें सरलता पूर्वक जीवन यापन करने में सहायक होता है इससे हमें वह हर संसाधन उपलब्ध हो जाता है जो किसी सजीव प्राणी को जीने के लिए आवश्यक है यह हम सभी को वायु ,जल ,खाद्य पदार्थ ,अनुकूल वातावरण आदि उपहार स्वरूप भेंट दिया है हम सभी ने हमेशा से पर्यावरण के संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल किया है और आज हमारे इतना विकास कर पाने के पीछे भी पर्यावरण का एक प्रमुख योगदान रहा है आज का जनजीवन अत्यंत ही आधुनिक हो चला है जहां पर हम प्रकृति की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। निश्चित रूप से हमारा जीवन बहुत ही संकटकालीन स्थिति में पहुंचने वाला है उत्तर प्रदेश शासन वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को संतुलित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त बातें दिग्विजयनाथ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार के प्रांगण में जन आंदोलन एक पेड़ मां के नाम 2.0अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण के समय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह जी ने कही ।उन्होंने कहा कि सौ काम छोड़ कर के वृक्षारोपण करें जिससे हमारे पीढ़ी तथा हमारे आने वाली पीढ़ी को एक संतुलित पर्यावरण व जनजीवन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी यदि एक वृक्ष प्रत्येक वर्ष मां के नाम रोपित करें तो निश्चित ही हम लोगों का जनजीवन सुचार रूप से संचालित रहेगा। वृक्षारोपण के अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा पौधे रोपित किए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं- विपिन कुमार, आनन्द कुमार शुक्ल, संदीप यादव, शेषमणि विश्वकर्मा,कावेरी जायसवाल, प्रतिभा पांडे, रतनप्रिया मिश्रा, श्रीमती सरिता मिश्रा, एवं गिरिजेश शर्मा, कमलेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



