कटहरी खुर्द में नहीं हो रही सफाई, ग्रामीणों को करनी पड़ रही है खुद की व्यवस्था।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी खुर्द में पिछले एक हफ्ते से नालियों और सड़कों की सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। गंदगी के चलते गांव का माहौल बदबूदार और अस्वस्थ हो गया है, जिससे ग्रामीणों को खुद ही झाड़ू व फावड़ा उठाकर सफाई करनी पड़ रही है। ग्रामवासियों मनीष मद्देशिया, मिथिलेश कुमार, विशाल गुप्ता, इगलेश शर्मा, संजय यादव, नुरुल होदा और राहुल चौधरी ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मी प्रमोद कुमार सफाई कार्य के प्रति लापरवाह हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वह कभी-कभी ही सफाई करता है और कई बार 50 से 100 रुपये लेकर ही सफाई करने आता है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में खुद ही सफाई करनी पड़ रही है। जब इस बारे में सफाई कर्मी प्रमोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने सफाई कार्य प्रभावित होने का कारण रोस्टर व्यवस्था को बताया। वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पासवान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही ग्राम सभा में नियमित सफाई व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से भी मांग की है कि सफाई कर्मी की लापरवाही की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में स्वच्छता बनी रहे और बीमारियों से बचाव हो सके।