जबरन शादी करने का आरोप, गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज
वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस मामले में थाना पुरन्दरपुर पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बुधवार को बताया कि पुरन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 167/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस में वांछित चल रहे एक अभियुक्त शहबाज उर्फ सुफियान पुत्र मसिउल्लाह, निवासी ग्राम बहोरपुर, थाना पुरन्दरपुर, उम्र लगभग 20 वर्ष को, मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त के घर से साढ़े ग्यारह बजे दिन में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।उक्त प्रकरण थाना पुरन्दरपुर पर वादी फूलचंद पुत्र मुक्तनाथ, निवासी थरौली बुजुर्ग, थाना पुरन्दरपुर की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वादी द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त शहबाज उर्फ सुफियान बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसी समय अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई। जांच-पड़ताल में पीड़िता की बरामदगी एवं धारा 183 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज बयान से यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त द्वारा पीड़िता के साथ जबरन विवाह किया गया था। इससे अभियुक्त का अपराध और भी गंभीर हो गया, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है।पुलिस टीम ने दबिश देकर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेश प्रताप सिंह व कांस्टेबल सन्तोष राव मौजूद रहे।



