मईल थाना क्षेत्र में ताला तोड़कर दो घरों में चोरी

रविशंकर तिवारी /स्वाभिमान जागरण
मईल। थाना क्षेत्र के इटहुरा हजाम में मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखा सामान चुरा लिया ।लार थाना क्षेत्र के तिलौली गांव निवासी पवन कुशवाहा पुत्र जंगी कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पांच वर्षों से मईल थाना क्षेत्र के कुंडौली सलेमपुर मार्ग पर इटहुरा हजाम में मकान बनाकर रहते हैं।बुधवार के दिन वह अपनी पुत्री के इलाज के लिए गोरखपुर गए थे ।गुरुवार के दिन पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देख जब इसकी जानकारी दी तो गोरखपुर से वापस आकर अंदर जाकर देखा तो आलमारी तोड़कर उसमें रखा गले की चेन ,पायल ,अंगूठी,इन्वर्टर प्रेस चोरों ने चुरा लिया है ।वहीं दूसरी चोरी की घटना में चोरों ने इटहुरा हजाम में ही एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा डीजे सहित अन्य सामान चुरा लिया ।कुंडौली गांव निवासी अफजल मंसूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह इटहुरा हजाम गांव के एक व्यक्ति के मकान में रहते हैं ।बीती रात्रि चोरों ने मकान के रास्ते दुकान में घुसकर दुकान में रखा डीजे सहित अन्य सामान चुरा ले गए ।पीड़ित ने पुलिस ने कार्रवाई की गुहार लगाई है ।इस सम्बन्ध में हल्का इंचार्ज एस आई राम सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि गृहस्वामी के ना रहने के कारण चोरों ने घर को निशाना बनाया हैँ, तहरीर मिली हैँ, मौके पर पुलिस गईं थी, जाँच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रहीं हैँ |



