उत्तर प्रदेशमहाराजगंज
शीशम के तीन पेड़ों की होगी नीलामी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
फरेंदा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय (प्रांगण) मधावापुर में स्थित तीन शीशम के पेड़ों की नीलामी आगामी मंगलवार को आयोजित की गई हैं। यह नीलामी विद्यालय की प्रधानाचार्य आभा देवी के नेतृत्व में आयोजित की गई हैं। नीलामी के दौरान फरेंदा नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल और खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुदामा प्रसाद की मौजूदगी रहेंगी।
ग्राम प्रधान मिथलेश कनौजिया ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पारदर्शिता और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग विद्यालय विकास और छात्रों की सुविधा हेतु किया जाएगा।नीलामी के आयोजन में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहेंगे।



