आल गर्ल्स चाइल्ड टू वी सेफ: राठौर
कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल लार में हुई गोष्ठी

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण
देवरिया। जिले के लार स्थित कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी के मुख्य अतिथि कस्बा लार चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर रहे।
कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल लार के भव्य और सजे सभागार में “आल गर्ल्स चाइल्ड टू वी सेफ” सभी लड़कियों और बच्चों को सुरक्षित रहने का अधिकार विषय पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राठौर ने कहा कि सरकारी तौर पर लड़कियों और बच्चों में सुरक्षा भावना को प्रभावी बनाने के लिए कई हेल्प लाइन जारी की गयी है। सरकार ने महिला हेल्प लाइन के लिए 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन के लिए 1098 जारी किया है। इसके अलावा 112 नंबर पर कॉल करने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँच जाती है। इसके आलावा मुख्यमंत्री तक शिकायत के लिए 181 सीएम हेल्प लाइन जारी किया गया है। किसी भी प्रतिकूल /विषम परिस्थिति में आप सभी इन नंबरों का प्रयोग कर अपनी सुरक्षा की मदद ले सकते हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विनीत कुमार वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में 6वी से लेकर 12वीं तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया अपने विचार और सुझाव से सभा को उन ऊंचाइयों तक ले गई जहां के लिए यह कार्यक्रम अपेक्षित था । मुख्य वक्ता ने सुरक्षा के विभिन्न आयामों से विद्यालय के छात्राओं को अवगत कराया तथा उनकी जिजासाओं को शांत किया इस क्षेत्र में पुलिस के द्वारा उठाए जा रहे कदम को भी दर्शाया और उनके पूछे गए प्रश्नों का भी बड़े सहज और बेवाकी से उत्तर दिया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की सेक्शन इंचार्ज रीमा, आरती, और एलिजाबेथ, छात्राओं का मार्गदर्शन किया अपने विचार और सुझाव से अवगत कराया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह जी ने सुरक्षा के अधिकार और उसके क्रियान्वयन पर अपने विचार बड़े ही प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया । मुख्य अतिथि का आभार के साथ कार्यक्रम के समापन की विधिवत घोषणा की।



