LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

ट्रेलर के चपेट में आने से युवती की मौत

भतीजी की सतइसा का बाजार पड़ा भारी

रविशंकर तिवारी /स्वाभिमान जागरण

मईल | मईल थाना क्षेत्र के कुंडौली में गंगासागर कुशवाहा के यहाँ एक बेटी का सतइसा पांच अगस्त को होना है। भतीजी के सतइसा का बाजार करने गयी बुआ की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी।थाना क्षेत्र मईल अंतर्गत लार रोड व कुन्डौली गांव के बीच राम जानकी मुख्य मार्ग पर रेड रोज कान्वेंट स्कूल के समीप दिन में दो बजे के लगभग मृतका किरन देवी पुत्री गंगासागर कुशवाहा उम्र 27 वर्ष जिसकी शादी पिछले साल नवम्बर में करौदा खास थाना खामपार निवासी अशोक कुशवाहा के साथ हुई थी। अपने भाई दीपक की लड़की की सतईसा का कार्यक्रम जो पांच अगस्त को होना था।उसी में शामिल होने शनिवार के सुबह ही अपने ससुराल से अपने पिता के घर आई थी ।बुआ अपने भतीजी के सतईसा का बाजार करने लार रोड गई थी|जहाँ से बाजार करने के बाद अपने घर कुन्डौली वापस जा रही थी कि बिपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गई जिससे उसका सिर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई । स्थानीय लोगों ने ट्रेलर को रोक दिया और पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद पहुची पुलिस ने गाड़ी चालक व खलासी के साथ ट्रेलर BR28GB 5723 को कब्जे में ले लिया ।घटना की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगो हुई पूरे परिवार में कोहराम मच गया सभी दहाड़ मारकर चिल्लाते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। माता सोनमती देवी का रो रो कर बुरा हाल होगया ।मौके पर पहुंचीं मईल पुलिस से पिता गंगासागर कुशवाहा ने लिखित तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की।मौके पर एस आई अरविन्द कुमार ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!