LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लार बाईपास पर बगैर पिच खोदे सड़क पीचिंग, कहीं पपड़ी बन कर छोड़ न दे

जागरूक नागरिकों का विरोध, विभाग का दावा मानक के हिसाब से हो रहा काम

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

लार बाईपास पर चल रहा पीचिंग कार्य रोका

विभाग से मिली जानकारी तो फिर शुरू हुआ काम

लार के बाईपास की सड़क बीते कुछ दिनों से तोड़ कर छोड़ दी गई है। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ दूरी तक सड़क नहीं तोड़ी गई थी आज पुराने पिच पर ही नई पीचिंग का काम शुरू किया गया। जब लोगो ने देखा कि पुरानी पिच पर ही नया पिच बिछाया जा रहा है तो चन्द्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कुछ लोगों ने पीचिंग का काम रोकवा दिया। जब बाईपास पर चल रहे पीचिंग का काम रुकने की खबर अधिकारियों तक पहुंची। तो आननफानन में अधिकारी विभाग से जानकारी लेने में जुट गए,
कुछ देर के बाद जब विभाग ने इस बात की जानकारी दी कि स्वर्गीय हरिकेवल प्रसाद की मूर्ति से अंशु सिंह के मकान तक लगभग 800 मीटर पुरानी सड़क पर ही नई सड़क का निर्माण होगा। तब जाकर दोबारा काम शुरु किया गया।लोगों का कहना है कि जब नवलपुर से पूरी सड़क तोड़कर बनाई जा रही है तो फिर 800 मीटर सड़क पुरानी सड़क पर ही क्यों बन रही है। फ़िलहाल कार्य शुरू है।इस दौरान चन्द्र प्रकाश सिंह विशेन, सत्येंद्र सिंह, अमित पटेल, अवध किशोर सिंह, अभिषेक सिंह डब्बू, अजीत सिंह मोनू, रोहित सैनी, दिलीप कन्नौजिया, इकबाल राईनी मिलिट्री वाले, पंकज सिंह, हरेंद्र सिंह, रणविजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!