उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान निधि वितरण का आईपीएल में सजीव प्रसारण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
स्थानीय आईपीएल शुगर मिल के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर सैकड़ों किसानों ने सजीव प्रसारण देखा।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से डिजिटली बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने किसानों के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया।इस कार्यक्रम को आईपीएल शुगर मिल सिसवा बाजार के प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र पर सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें इकाई प्रमुख संदीप पवार, विभागाध्यक्ष गन्ना धीरज सिंह, उप गन्ना प्रबंधक विकेंद्र राणा सहित मिल परिक्षेत्र के सैकड़ो सम्मानित किसान मौजूद रहे।



