ईटहिया में झूले से गिरा युवक, इलाज के दौरान मृत्यु ।
मेले में लापरवाही फिर आई सामने, कुछ दिन पूर्व भी हो चुका है हादसा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
स्थानीय क्षेत्र के ग्राम ईटहिया स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे झूले के ब्रेक डांस से एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान घायल युवक की मृत्यु हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिव मंदिर परिसर में मेला चल रहा है, जहां मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं। ब्रेक डांस झूले के तेज़ रफ्तार में युवक अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। जिसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान घायल विवेक पोखरेल (30) पुत्र कमलाकांत पोखरेल निवासी सुस्ता वार्ड नंबर 5, नवलपरासी (नेपाल) की मृत्यु हो गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि झूला से गिरकर घायल नेपाली युवक विवेक पोखरेल की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई है। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



