राइट वाटर्स प्लांट का भव्य उद्घाटन।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम प्रकाश सिंह रहे मुख्य अतिथि।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
आदर्श नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नंबर 7 में स्थित बरदहिया बाजार में शनिवार को एक भव्य समारोह के बीच राइट वाटर्स प्लांट का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख फरेंदा राम प्रकाश सिंह ने फीता काटकर प्लांट का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें। विशेष अतिथियों में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, कांग्रेस विधायक विरेन्द्र चौधरी, तथा पूर्व चेयरमैन राजेश जायसवाल मौजूद रहें।इसके अतिरिक्त अनिल सिंह, प्रिंस सिंह, प्लांट के प्रोपराइटर प्रियांशु सिंह, तथा पंडित हरिश चन्द्र पाण्डेय समेत क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व चेयरमैन राजेश जायसवाल ने स्वच्छ जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राइट वाटर्स प्लांट से स्थानीय लोगों को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक पेयजल मिलेगा, जो एक सराहनीय पहल है।समारोह के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रियांशु सिंह को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दीं और प्लांट के सफल संचालन की कामना की।