उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
तहसील दिवस में पहुंचे 41 मामले, 3 का मौके पर हुआ निस्तारण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन फरेंदा सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शैलेश गौतम ने की।तहसील दिवस के दौरान फरियादियों द्वारा कुल 41 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 3 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 38 मामलों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए कार्यक्रम में तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा, फरेंदा एडीओ पंचायत राधेश्याम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



