भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ तस्करी नाकाम।
55 ग्राम ब्राउन शुगर सीज, NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज। सीमा पर बढ़ी चौकसी, तस्करों में हड़कंप ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आबकारी विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार रात 11:00 बजे मादक पदार्थ तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। टीम ने निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरहना पुल से मटरा मार्ग पर गश्त के दौरान एक बाइक सवार तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से 55 ग्राम ब्राउन शुगर (हीरोइन) बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी गई है आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक गैर जनपदीय युवक मादक पदार्थ लेकर नेपाल की सीमा पार करने वाला है। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग व सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीमों को अलर्ट पर रखा गया और संदिग्ध मार्गों की घेराबंदी शुरू कर दी गई। बाइक सवार ने भागने की कोशिश की, जवानों ने मौके पर पकड़ा, रात के समय टीम ने सेमरहना-मटरा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को संदिग्ध हालत में देखा। जब जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। जवानों ने घेराबंदी कर पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 55 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। युवक नारायणपुर चरगहा, पोस्ट लक्ष्मीगंज, थाना रामकोला, तहसील हाटा, जनपद कुशीनगर निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इस मादक पदार्थ को नेपाल में खपाने ले जा रहा था।गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव के साथ प्रदीप कुमार, बृजेश पाल, कुमारी पूजा और एसएसबी की सहायक कमांडेंट प्रिया यादव की संयुक्त टीम शामिल रही ।भारत-नेपाल सीमा पर नशीली पदार्थों की तस्करी रोकने में सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं। पिछले कुछ महीनों में लगातार हुई कार्रवाई से तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं।प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दें ताकि नशा और तस्करी जैसे अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।



