त्रिवेणी धाम से जल लेकर कांवरियों का जत्था सिसवा बाजार पहुंचा।
विभिन्न मंदिरों में रात्रि विश्राम,के बाद बउरहवा बाबा मंदिर पर होगा जलाभिषेक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
सावन माह के आखिरी रविवार को श्रद्धालु कांवरियों का बड़ा जत्था त्रिवेणी धाम, नेपाल से पवित्र जल लेकर सिसवा बाजार पहुंचा। कांवरियों ने नगर के विभिन्न मंदिरों में रात्रि विश्राम किया, जिनमें प्रमुख रूप से राम जानकी मंदिर, वन देवी मंदिर, श्याम मंदिर, सायर देवी मंदिर जायसवाल नगर शिव मंदिर शामिल हैं।
नगर की विभिन्न धार्मिक समितियों ने “बम बम भोले” के जयघोष के साथ कांवरियों का स्वागत किया और उनके विश्राम व सेवा की व्यवस्था की। मंदिरों को सजाया गया, भंडारे और जलपान की व्यवस्था भी की गई।
रात्रि विश्राम के बाद कांवरियों का यह जत्था सावन के आखिरी सोमवार को सुबह बउरहवा बाबा शिव मंदिर की ओर प्रस्थान करेगा, जहां पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।
कांवर यात्रा के दौरान शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है।
पुलिस प्रशासन ने बड़े वाहनों का किया डायर्वजन
रविवार को त्रिवेणी से जल भरकर आ रहे कावरियों के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाकर बड़े वाहनों को डायर्वजन किया। जिससे उन्हें रास्ते में आने जाने में कोई समस्या न हो। कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जल भरकर आ रहें कावरियों के लिए दुर्गवलिया पुल व निचलौल बस स्टैंड के पास बड़े वाहनों को डायर्वजन किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालु को कोई समस्या न हो। बउरहवा बाबा स्थान पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कावरियों को कतार में खड़ा कर जल अभिषेक कराने की तैयारी की गई है।



