कोटेदार की मनमानी! कोटेदार मस्त, जनता त्रस्त।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
विकास खण्ड मिठौरा अंतर्गत ग्राम सभा नाथनगर में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और साथ ही IGRS पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शिकायत भेजी।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में मनमानी और गड़बड़ी की जाती है, पात्र लाभार्थियों को उनका हक नहीं दिया जा रहा। कभी तौल में कटौती तो कभी राशन ही उपलब्ध नहीं कराया जाता। कई बार शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे जनता में रोष व्याप्त है।शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि कोटेदार की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई गरीबों के हक पर डाका न डाल सके।इस मामले में जिलापूर्ति अधिकारी से पूछे जाने सामने आया की सम्बंधित कोटेदार से 17,7,25 को नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण माँगा गया है अभी तक कोई जवाब नही आया है तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आज 16 दिन हो गए यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन और जिला मुख्यालय पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।



