उत्तर प्रदेशमहाराजगंजशिक्षा

ओ लेवल आईटी कोर्स, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर।

भविष्य में सुनिश्चित होगा रोजगार।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ओ लेवल आईटी कोर्स युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। यह कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित है, जिसे एनआईईएलआईटी (NIELIT) द्वारा प्रमाणित किया जाता है। फेडरेशन स्तर के इस डिप्लोमा को केंद्रीय एवं राज्य सरकारों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भर्ती प्रक्रिया में मान्यता प्राप्त है। जिसमें उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में इस प्रमाण पत्र की उपयोगिता तेजी से बढ़ रही हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना छात्रों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। नामांकन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, ओबीसी जाति युवती,शारीरिक रूप से विकलांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख से कम है) के छात्र इस योजना का विशेष रूप से लाभ उठा सकते हैं। पात्र छात्रों को प्रति सेमेस्टर 6,000 की छात्रवृत्ति, कुल 12,000 तक मिल सकती है।एनआईईएलआईटी का पंजीकरण और परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होती है, जिससे पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित होती है। क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थानों की अच्छी उपलब्धता भी इस कोर्स को और अधिक सुलभ बनाती है।फरेंदा (मथुरा नगर) स्थित एनआईटीएम के डायरेक्टर चन्दन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोर्स युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान करता है और उन्हें सरकारी व निजी क्षेत्र में बेहतर करियर के अवसर दिलाने में सहायक है। वें छात्र अपने करियर को लेकर गंभीर रहें और इस प्रकार के लाभकारी कोर्स का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।यह योजना न केवल शिक्षा को बढ़ावा देती है बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस कदम भी है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!