LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सावधान! चनुकी से सोहगरा चारपहिया से यात्रा न करें

बाबा हंसनाथ को जल चढ़ाने जाने में श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। सावन के चौथे सोमवार को चारपहिया वाहनों से सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ को जल चढ़ाने जाने वाले शिव भक्तों की यात्रा प्रभावित हुई। पैदल और बाइक सवार कावरिये तो आराम से मंदिर पहुंच गए लेकिन चार पहिया से जाने वाले शिव भक्त कावरिये खासा परेशान हुए, उन्हें अपने वाहन मंदिर से बहुत दूर सड़क के किनारे लावारिस हाल में खड़ा कर पैदल यात्रा करनी पड़ी।

लार विकास खंड के चनुकी से जो सड़क सोहगरा मंदिर को जाती है, उस सड़क पर लार विकास क्षेत्र के  दीक्षितौली गांव स्थित दोन पुलिया का निर्माण हो रहा है। पुलिया के बगल में अस्थायी बाईपास अप्रोच   सड़क बनाई गयी है। दो दिन की बरसात के चलते बाईपास का लगभग आधा हिस्सा पानी की तेज धार से बहकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस चलते सोमवार की सुबह से सोहगरा धाम शिव मंदिर के चनुकी-सोहगरा मार्ग पर चारपहिया वाहनों का आवागमन ठप हो गया। यूपी-बिहार की सीमा को जोड़ने वाला है इस मार्ग पर आवागम प्रभावित होने से चारपहिया कावरियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के सीजन में पुलिया का काम पूरा हो गया होता तो बरसात के सीजन में यह दिक्क़त नहीं आती। चारपहिया वाहनों से चनुकी के रास्ते सोहगरा जाने वाले कावरिये बहुत परेशान हुए। विशेष रूप से महिला शिव भक्तों को काफी दूर पैदल चलने में परेशानी हुई। स्थानीय नागरिकों ने कार्यदायी संस्था से क्षतिग्रस्त बाईपास को शीघ्र ठीक कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!