
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बीती रात जिले के मईल थाना क्षेत्र स्थित जमुआ गांव के समीप सोनौली -बलिया राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। पिकप पर मछली लाद कर महराजगंज से बलिया जा रहे पिकप सवार दो लोग सड़क पर अचानक पीपल का पेड़ गिरने से मर गए। सूचना पर निरीक्षक दिलीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों मछली कारोबारियों के शव को जे सी बी मंगाकर मशीन से पेड़ के टुकड़े टुकड़े कर बाहर निकाला गया। मृतक कारोबारियों के पाकेट में पहचान के लिए कोई कागज़ात नहीं था। उनके मोबाइल पर एक बलियां जनपद के मछली कारोबारी का फोन आया उसके सहारे मृतकों के हुलिया का पता किया गया।मृतक चालक सुग्रीव यादव पुत्र रामवृक्ष यादव उम्र 50वर्ष तरकुलवा थाना श्यामदेउरवा जनपद महराज गंज व भगवन्त गोंड़ पुत्र गुनई गोंड़ उम्र 44 वर्ष ग्राम इंदरपुर थाना कप्तान गंज जनपद कुशीनगर बताया गया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया.