डोमा खास के वार्डों में बिजली संकट, तीन दिन से अंधेरे में डूबा गांव।
ट्रांसफार्मर जलने से डोम खास गांव की बिजली आपूर्ति ठप, पेयजल और पढ़ाई पर संकट।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
ब्लॉक क्षेत्र ग्राम सभा डोम खास के वार्ड संख्या 6 से 11 तक के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण न सिर्फ घरों की बिजली आपूर्ति बाधित है, बल्कि पंचायत भवन, सरकारी स्कूल और जलकल जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी प्रभावित हो गई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।गांव निवासी राजेश ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है। रात होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है, जिससे जंगली जानवरों के खतरे की आशंका बनी रहती है।
छोटू चौहान, जिनका घर गांव के बाहरी इलाके में स्थित है, ने बताया कि अंधेरे में कीड़े-मकोड़े, सांप और बिच्छुओं का खतरा बढ़ गया है। “बिजली न रहने से हम हर वक्त खतरे में रहते हैं।वहीं उस्मान अंसारी ने बताया कि बिजली बाधित होने से गांव में पेयजल संकट भी गहरा गया है। बरसात के इस मौसम में लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है और मजबूरन बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है।ग्रामीणों की मांग है कि बिजली विभाग तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल करे, ताकि गांव सामान्य स्थिति में लौट सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।



