खाद के लिए मचा हाहाकार, सरकारी दावे हुए फेल, किसान परेशान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
फरेंदा तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। बरसात के मौसम में खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए यूरिया की मांग तेजी से बढ़ गई है, लेकिन आपूर्ति कम होने से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।खाद पाने के लिए किसान सुबह से ही सहकारी समितियों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं। कुछ किसान तो धूप और बारिश की परवाह किए बिना घंटों इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।उदितपुर समिति पर मायूसी बुधवार को क्षेत्र की सहकारी समिति लि. उदितपुर पर सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद स्टॉक खत्म होने से उन्हें निराश लौटना पड़ा। अब सवाल यह है कि जिम्मेदार क्या कर रहे हैं। इन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है। जबकि किसानों की उम्मीद खेती पर निर्भर है।किसान सबरूद्दीन और अनिरुद्ध ने बताया कि वे कई घंटों से लाइन में खड़े थे, लेकिन खाद नहीं मिल सका।उन्होंने प्रशासनिक दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। वहीं केंद्र प्रभारी संजय ने बताया कि खाद का स्टाक नहीं है दों दिन में उपलब्ध होगा।इस विषय में जब जिला असिस्टेंट एकाउंट अधिकारी, महराजगंज से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि परसाबेनी और उदितपुर केंद्रों पर खाद की आपूर्ति गुरुवार तक सुनिश्चित कर दी जाएगी।हालांकि, किसानों का कहना है कि बार-बार किए जा रहे वादे अब खोखले लगने लगे हैं। यदि जल्द ही खाद की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई, तो खरीफ की फसल पर गंभीर असर पड़ सकता है।



