अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

विदेश भेजने के नाम पर 4.72 लाख की ठगी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार, तीन पर केस।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर एक पीड़ित महिला से 4.72 लाख रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने मा.न्या. के आदेश पर तीन आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है।

पीड़िता हुश्नवानो पुत्री मसूद आलम पत्नी समीउल्लाह उम्र 22 वर्ष निवासी मौजा नाथनगर थाना चौक ने अपने दिए गए तहरीर में बताया कि पति रोजगार के सिलसिले में विदेश में नौकरी करते हैं। वहां पति की मुलाकात बरगदवां निवासी अतहर से हुई। अतहर ने बताया कि ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बोदना निवासी मोहम्मद अंसारी उर्फ निजाम बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के लिए एजेंट का काम करते हैं। मोहम्मद अंसारी से बात करने पर उन्होंने कुवैत का वीजा दिलाने के लिए 1.18 लाख रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की। जिस पर 20 जनवरी 2025 को मोहम्मद अंसारी अपने सहयोगियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे और चार लोगों के वीजा के लिए कुल चार लाख बहत्तर हजार रुपये की मांग की। उनके बातों पर भरोसा करके पीड़िता ने अलग-अलग तिथियों में मोहम्मद अंसारी व उनकी पत्नी जुबैदा खातून के बैंक खातों में गूगल पे के जरिए उनको चार लाख बहत्तर हजार रुपए दिए।

आरोप है कि रुपये लेने के बाद अंसारी दंपति ने फर्जी वीजा दे दिया। जिससे कोई व्यक्ति विदेश नहीं जा सका। इसके साथ पासपोर्ट और टिकट भी अपने पास रख लिए। रुपये और पासपोर्ट वापस मांगने पर मोहम्मद अंसारी दंपति ने टालमटोल करते हुए धमकी दी कि न तो पैसा मिलेगा और न ही पासपोर्ट। एक मई 2025 को पीड़िता अपने साथियों के साथ रुपये की मांग के लिए उनके घर गई तो आरोपितो ने गाली-गलौज करते हुए घर से भगा दिया। पीड़िता का कहना है कि उसने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिसअधीक्षक महाराजगंज को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। थक हारकर पीड़िता ने मा. न्याय. के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया तीन आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!