उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

हर घर तिरंगा व रक्षाबंधन कार्यक्रम को धूम धाम से मनाया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गड़ौरा में देशभक्ति व भाईचारे का अद्भुत संगम।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गड़ौरा बाजार में हर घर तिरंगा अभियान व रक्षाबंधन पर्व को बड़े ही उत्साह, अनुशासन व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर को तिरंगे रंगों से सजाया गया। जिससे वातावरण में राष्ट्रप्रेम की भावना झलक रही थी।

कार्यक्रम का शुरुआत देशभक्ति रैली से किया गया। जिसमें छात्राओं ने हाथों में तिरंगालेकर जन-जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके परस्कूल में बनाए गए सेल्फी बूथ ने सबका ध्यान खींचा। जहाँ बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ तस्वीरें खिंचवाकर देशप्रेम का इज़हार किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बालिकाओं का आत्मविश्वास और देश के प्रति समर्पण सराहनीय रहा।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) आनंद मिश्रा और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शमा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंतर्गत रक्षाबंधन पर्व भी पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया।जिसमें छात्राओं ने शिक्षकों और अधिकारियों को राखी बाँधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया।

इस मौके पर आयोजन में वार्डेन ऋचा त्रिपाठी, सीमा रॉय, अनामिका सिंह, संगम कुमारी, राजेश सिंह, बृज मोहन सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!