आध्यात्मिक संस्था एवं स्कूलों में रक्षाबंधन उत्सव आयोजित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
स्थानीय नगर के शैक्षणिक संस्थाओं एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक एकता एवं विश्व बंधुत्व का संदेश दिया गया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सिसवा इकाई मैं आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में उपस्थित जनों को रक्षा सूत्र बांधकर विश्व बंधुत्व एवं सामाजिक एकता का संदेश दिया गया । इस अवसर पर प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिसवा इकाई की संचालिका ब्रह्माकुमारी बहन मनोज ने कहा कि संपूर्ण विश्व हमारा एक परिवार है सभी के सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए । यही संदेश रक्षाबंधन का पर्व भी हमें देता है।रामकिशन मेमोरियल चिल्ड्रन एकेडमी में भीरक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों एवं उपस्थित अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधकर समाज की प्रत्येक बहनों के सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर
प्रधानाचार्य विवेक चौरसिया ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता आपसी विश्वास, सहयोग और एक-दूसरे की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाइयाँ बाँटी गईं और सभी ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान समाजसेवी अरुण पांडेय , कृष्ण मुरारी सिंह आदि उपस्थित रहे।



