उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
ग्राम पंचायत गेडहवा में सोशल ऑडिट संपन्न।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज ।
निचलौल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गेडहवा में शुक्रवार को पंचायत भवन पर बैठक आयोजित किया गया। जिसमें दिनांक 05- 08-2025 से 08-0 8 2025 तक सोशल आडिट टीम द्वारा मनरेगा एवं आवास से संबंधित कार्यों का स्थलीय एवं अभिलेखीय सत्यापन किया गया। मौके पर मौजूद कर्मियों को समय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम सचिव अब्दुल्लाह अंसारी ने बताया कि ग्राम पंचायत गेडहवा पंचायत भवन पर एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें दिनांक 5.8.2025 से 8; 8.2025 तक का सोशल आडिट टीम द्वारा मनरेगा तथा आवास से संबंधित कार्यों का स्थलीय एवं अभिलेखीय सत्यापन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रुक्मिणी देवी, असलम अंसारी, शशि कला, संजय गुप्ता, अमरावती देवी, देवंती, इंद्रजीत, श्याम बदन, दिलीप आदि मौजूद रहे।



