उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

श्रावण मास के अंतिम दिन शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव।

झारखंडी महादेव मंदिर पर उमड़ा आस्था का हुजूम।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

श्रावण मास भूतभावन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना हेतु अति पवित्र माना जाता है इस मास में पूजा अर्चना करने मात्र से भगवान शिव की अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसती है वे अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते है बताते चले कि मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरखोड़ा में स्थित प्रसिद्ध झारखंडी महादेव मन्दिर पर श्रावण मास के अंतिम दिन प्रातः काल से ही श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई नजर आयी शिव भक्तों ने भोलेनाथ का हर–हर महादेव की ध्वनि का उच्चारण करते हुए गंगाजल से जलाभिषेक किया। इसके उपरान्त मधु, गाय के दूध,दही, घी,गन्ने के रस से स्नान कराया पुनः गंगाजल से उन्हें स्नान कराया। इसके उपरान्त शिवभक्तों ने भोले बाबा को बेलपत्ती, भाँग, धतूर, बेर, पुष्प, फल, मीठा पैसा आदि चढ़ा कर स्तुति करके उनसे अपने तथा अपने परिवार के मंगलमय जीवन की कामना किया
ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त झारखंडी महादेव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करते है उनकी हर मनोकामना भोले भण्डारी अवश्य पूरी करते हैं। इसलिए यहाँ वर्ष भर दूर दूर से लोग आते रहते हैं और माथा टेककर अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु याचना करते हैं। बता कि शिव भक्तों ने एक तरफ जहां भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके उनसे अपने ऊपर कृपा बनाए रखने की याचना किया वहीं दूसरी तरफ मन्दिर परिसर में लगे मेले का भी लुत्फ उठाया और मेले में कतार से सजी दुकानों से अपने पसन्द के सामानों की खरीददारी भी किया। इसी प्रकार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित शिव मन्दिरों पर भक्तों की काफी भीड़ नजर आई घण्टा घड़ियाल, शंख ध्वनि एवं हर हर महादेव की ध्वनि से चहुँओर माहौल भक्तिमय हो गया था सभी लोग भक्तिरस से ओतप्रोत नजर आए इस तरह से क्षेत्र में चहुंओर श्रावण मास के अंतिम दिन शिवालयों में प्रातः काल से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई नजर आई।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!