सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज ।
झुलनीपुर खड्डा नहर मार्ग पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मुकामी पुलिस संबंधित वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा डोमा खास निवासी गणेश की पत्नी विद्यावती देवी 55 अपने नाती के साथ बाइक से अपने माइके भाइयों को राखी बांधने जा रही थी। घर से कुछ दूर झुलनीपुर खड्डा नहर मार्ग पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक बाइक से जोरदार टक्टर हो गया। मौके पर मौजूद रहे राहगीरों ने निजी वाहन से सीएचसी निचलौल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । बताया जाता है कि घायल महिला को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। जहां पहुंचने से पहले ही घायल महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामले में मुकामी पुलिस सम्बन्धित वाहन को कब्जे में लिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



