छात्राओं ने पुलिस व एसएसबी जवानों को बांधी राखी ।
छात्राओं ने सीमा सुरक्षा का लिया संकल्प।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज।
पूरे भारतवर्ष में मनाए जाने वाला रक्षाबंधन के पावन पर शनिवार को बाबा ज्ञान दास लघु माध्यमिक विद्यालय बैठवलिया के छात्राओं ने बहुआर पुलिस चौकी तथा 22 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल झुलनीपुर के जवानों को तिलक लगाकर राखी बांधी। छात्राओं ने जवानों को राखी बांध कर सीमा और सुरक्षा का संकल्प लिया। छात्राओं ने सीमा सुरक्षा के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और जवानों के साहस और समर्पण को सलाम किया। सीमा के जवानों ने भी छात्राओं को मिठाई खिलाकर सुरक्षा का भरोसा दिया। बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार नहीं है। बल्कि यह आपसी विश्वास सहयोग एक दूसरे की सुरक्षा संकल्प के प्रति है। झुलनीपुर बीओपी प्रभारी उप निरीक्षक हंसराज ने कहा कि यह पर्व सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देती है। इस मौके पर उपनिरीक्षक तन्मय चक्रवर्ती, सत्येंद्र, मनोज कुमार शर्मा, कुलदीप सिंह, अर्जुन सिंह, कपिल प्रजापति, प्रखर कुशवाहा, अंकित यादव, शिव प्रताप सिंह, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, शशांक चतुर्वेदी, कमलेश जायसवाल, प्रिंस, नसरुद्दीन आदि मौजूद रहे।