अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजव्यापार

खाद मांगने पर किसान से मारपीट, वीडियो वायरल, पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, बृजमनगंज महराजगंज।

क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा  निवासी किसान ब्रह्मदेव चौरसिया के साथ खाद लेने के दौरान मारपीट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। किसान का आरोप है कि उन्होंने रविवार को अपने खेत के लिए खाद लेने के उद्देश्य से फुलमनहा स्थित चौधरी खाद भंडार का रुख किया था, लेकिन दुकानदार ने उन्हें निर्धारित सरकारी मूल्य पर यूरिया देने से इनकार कर दिया।पीड़ित किसान ब्रह्मदेव चौरसिया का कहना है कि दुकानदार पंकज चौधरी प्रति बोरी 550 रुपये की दर से खाद बेंच रहा था, जिसमे दो किलो सल्फर का पैकेट भी शामिल था। जब इसका विरोध किया और सरकारी मूल्य पर खाद देने की बात कही, तो दुकानदार भड़क उठा और कथित रूप से किसान के साथ लात-घूंसों और चप्पलों से मारपीट करने लगा। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।  वायरल वीडियो ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है।पीड़ित ब्रह्मदेव ने बृजमनगंज थाने में तहरीर देकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि खाद विक्रेताओं द्वारा खुलेआम अधिक कीमत वसूलना आम बात हो गई है, लेकिन कृषि विभाग  द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अब प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!