जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर सौहार्द बनाए रखने को सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।
कोतवाली परिसर में सीओ निचलौल शिव प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारजन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं के सम्मानित व जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि दोनों त्यौहार गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। इसको सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से शांति, आपसी भाईचारे और एकजुटता के साथ पर्व मनाने की अपील की।
बैठक में प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया गया कि त्यौहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान एसएसआई प्रणव ओझा, चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर नवनीत नागर, महिला एसआई पूजा, एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, एसआई दिनेश कुमार, एसआई बब्बन वर्मा और एसआई विक्की कुमार सहित ग्राम प्रधान अजय कुमार, बैजनाथ यादव, भवन प्रसाद गुप्त, दिनेश रौनियार, अतुल रौनियार, विवेक रौनियार, अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह, श्रवण निगम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।