ब्लॉक कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
सोमवार को घुघली विकास खंड परिसर से बीडीओ राजकुमार के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में शामिल विकास खंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तिरंगा एवं अमर शहीदोंके सम्मान में नारे लगाए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान से हमे आजादी मिली। हम सभी देशवासियों को अमर शहीदों एवं राष्ट्र भक्तों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है।
इस अवसर पर बीडीओ राजकुमार, एपीओ मनरेगा अजित कुमार पांडेय, लेखाकार तेजप्रताप मिश्र, एडीओ सुधीर श्रीवास्तव, वशिष्ठ कुशवाहा, केदार नाथ द्विवेदी, टीए मृत्युंजय पांडेय, सेक्रेटरी खालिद सिद्दीकी, अवनीश वर्मा, रोशनी सिंह, दीप्ति जायसवाल, राजू मद्धेशिया, बीरेंद्र गुप्ता, काशी चौधरी, रामप्रताप यादव, विश्वकर्मा, विपिन कुमार, सचिंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार तिवारी एवं जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।