उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर महराजगंज।
पुरन्दरपुर पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव की अगुआई में सब इंस्पेक्टर रामानंद यादव,सब इंस्पेक्टर सर्व देव खरवार,का० चन्दन यादव व कांस्टेबल इमरान के द्वारा मु0अ0सं0 182/025धारा 109,3(5) बीएन एस से सम्बंधित वाछिंत दिनेश पुत्र बालगोविंद उम्र करीब 28 वर्ष निवासी रघुनाथपुर टोला काशीपुर व दुर्गेश पुत्र राम प्रीत निवासी रजापुर टोला काशीपुर उम्र करीब 32 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज को मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर चौराहे से आज11/8/025 को समय करीब 1:40बजे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के आधार पर न्यायालय भेजा गया।



