एसपी विक्रांत वीर ने लार थाने का किया निरीक्षण
दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा थाना लार का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा थाना कार्यालय के सभी रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिसके क्रम में भूमि विवाद रजिस्टर की चेकिंग के दौरान भूमि विवाद सम्बन्धित सभी मामलों को भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समय से निस्तारण कराने व विवादित सभी प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। इसी क्रम में फ्लाई शीट रजिस्टर को चेक किया जिसमें थानें के सभी हिस्ट्रीशीटरों की प्रभावी निगरानी करने हेतु निर्देश दिया गया तथा समाधान रजिस्टर की चेकिंग की गयी जिसमें सम्बन्धित मामलों को समय से निस्तारण करने व फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त थाने की साइबर यूनिट का निरीक्षण भी किया गया जिसके दौरान प्रशिक्षित कर्मियों को साइबर अपराधों से संबंधित मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंकों व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल लगाकर नियमित चेकिंग किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में बताया गया कि महिला सम्बन्धी अपराधों को महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर पर जरूर अंकित करें तथा सभी मामलों का समय से निस्तारण करने व उसका फीडबैक लिये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीनएस कर्मचारियों को सीसीटीएनएस के सभी फार्मों की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को समय से फीडिंग करने हेतु निर्देश दिये गये तथा IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवाकर जाँच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना परिसर में नवनिर्मित विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान विवेचकों को लंबित मुकदमों की त्वरित एवं गुणवत्तापरक विवेचना करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर के निरक्षण के क्रम में बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पिकेट व गश्त पार्टी की समयानुसार ड्यूटी लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए ।सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव व कम्प्यूटर सम्बन्धित उपकरणों की उचित रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इसके उपरांत महोदय द्वारा थाने पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को आगामी पर्व-त्यौहारों के दृष्टिगत व कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए ब्रीफिंग की गयी।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ल एवं प्रभारी निरीक्षक लार उमेश वाजपेयी सहित थानें के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

एसपी ने लार कस्बा पुलिस चौकी का भी जायजा लिया। उन्होंने चौकी के पश्चिम टूटी चाहरदिवारी के बारे में चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर से पूछा तो उन्होंने बताया की बाउंड्रीवाल में युकेलीपटस के पेड़ हैं, उनके ज्यादा मोटे हो जाने और हवा के झोंके से डोलने की वजह से बाउंड्रीवाल गिरी है। एसपी ने पेड़ की छटाई कराने और बाउंड्रीवाल सही कराने के निर्देश दिये। चौकी के निरीक्षण के बाद एसपी ने नगर में पैदल गस्त किया।



