

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाने से चंद कदम दूर एक बेटे ने अपने बाप की चाकू घोप कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे हुई। इस घटना में धवरिया वार्ड के चंदन चौहान उम्र 45 वर्ष पुत्र राम नरेश चौहान को अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारिवारिक कलह में हुई इस हत्या के बाद सूचना मिलते ही लार पुलिस तुरंत सक्रिय हो गयी। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
लार थाना के धवरिया वार्ड में थाना गेट से कुछ दुरी पर 45 वर्षीय चन्दन चौहान पुत्र राम नरेश चौहान की दुकान है। शाम लगभग 6 बजे परिवार में किसी बात को लेकर कहासूनी हो रही थी। इसी बीच उनका लड़का चाकू लेकर उनपर वार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उमेश वाजपेयी और उप निरीक्षक संतोष यादव उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉ बीवी सिंह और डॉ संतोश ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।



