अवैध अस्पतालों पर एसडीएम की छापेमारी
लोगों ने अवैध पैथलाजी सेंटर पर भी कार्रवाई की मांग की

फर्जी अस्पताल पर एसडीएम का चाबुक
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। सलेमपुर की एसडीएम सीमा पांडे लगातार अवैध कारोबारियों पर कानून का चाबुक चला रही हैं। एसडीएम सीमा पांडे कभी ओवर लोड गिट्टी और बालू के ट्रक पकड़ती हैं तो कभी अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर छापा मारतीं हैं।
बुधवार को देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत भथ़वा धरमपुर में शिकायत के आधार पर एक निजी मकान में चल रहे निजी अस्पताल पर एसडीएम ने छापेमारी की। मौके पर महिलाओं का ऑपरेशन और अन्य तरह का इलाज किया जा रहा है। दवाइयों का भंडार भी मिला। हालाकि मौके पर कोई ऑपरेशन करते हुए नहीं मिला। 8 से 10 महिलाए मौके पर जरूर मौजूद मिली। बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रिटायर्ड महिला का यह अस्पताल है। वही दूसरी तरफ स्टेशन रोड के राजपूत कटरा के पास एक निजी अस्पताल पर जांच की गई । पूरे मामले की छानबीन चल रही है। प्रशासन आगे की कारवाई मे जुटा है। खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल की जा रही थी। उधर लोगों ने सलेमपुर क्षेत्र में बगैर पंजीकरण के चलाए जा रहे अवैध पैथालाजी सेंटरों पर भी कार्रवाई की मांग की है।



