नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत राम बक्स शान्ति देवी चिल्ड्रेन स्कूल बृजमनगंज में दिलाई गई शपथ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज ।
नशा मुक्ति भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर आज राम बक्स शान्ति देवी चिल्ड्रेन स्कूल बृजमनगंज में पुलिस की एक टीम जिसमें राजेश मौर्य, रवीन्द्र खरवार एवं कांस्टेबल रीमा सभी छात्रों एवं छात्राओं को परेड के दौरान किसी प्रकार की नशा न करने का सलाह देते हुए शपथ दिलाया कि हम सब किसी प्रकार की नशा नहीं करेंगे न किसी को नशा करने के लिए प्रेरित करेंगे। नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत अपने लोगों को जागरूक भी करेंगे कि वे किसी प्रकार की नशा न करें, क्योंकि नशा से हमारी आर्थिक स्थिति खराब होती ही है और जीवन में अनेक परेशानियां भी झेलनी पड़ती है अनेक बीमारियां भी हो रही हैं। नशा करने वालों के बच्चे और उनके परिवार की हालात खराब दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। नशा करने वालों की समाज में सामाजिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है।
इसलिए हमें ऐसी आदतों से दूर रहना चाहिए।



