फोन पर देर रात तक पत्नी नहीं की बात तो पति फंदा लगाकर किया आत्महत्या।
भगतपुरवां का युवक पूना में फंदा लगाकर किया आत्महत्या।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
फोन पर देर रात तक जब पत्नी पति से बात नहीं किया तो पति नाराज होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुआ तो घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भगतपुरवां निवासी इंद्रेश भारती उम्र 26 दो माह पहले पूना कमाने के लिए गया था बताया जाता है की इंद्रेश और उसकी पत्नी के बीच फोन पर किसी बात को लेकर रविवार की देर रात विवाद हो गया तो पत्नी अपने पति को फोन रखने की बात कही जिससे नाराज होकर इंद्रेश फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया सोमवार की सुबह जब पत्नी इंद्रेश के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा तो पूना में काम कर रहे गांव के लोगों को इंद्रेश से बात कराने के लिए कहीं गांव के लोग जब इंद्रेश के रुम पर गये तो फाटक बंद देख जगले से इंद्रेश का शव फंदे से लटका देख सबके होश उड़ गये जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुआ तो घर में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पूना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को इंद्रेश का शव भगतपुरवां गांव पहुंचा तो लोगों की भीड़ जुट गई परिजन ठूूूूठीबारी चंदन नदी के तट पर इंद्रेश भारती का अंतिम संस्कार कर दिया।



