एसएसबी ने आपात कालीन व बचाव दी जानकारी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
इंडो नेपाल सीमावर्ती ग्रामसभा करमहिया स्थित नारायणन एकेडमी में बुधवार को बीओपी एसएसबी पथलहवा के जवानों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।
एसएसबी जवानों ने छात्रों को आग लगने, भूकंप आने, रेस्क्यू ऑपरेशन जैसी विभिन्न आपदाओं के समय अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा अक्सर जून से सितम्बर माह में आने की संभावना बढ़ी रहती हैं। मॉक ड्रिल के तहत सायरन बजते ही छात्रों को कक्षाओं से सही तरीके से बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके साथ ही भूकंप की स्थिति में डेस्क या मेज के नीचे छिपने और सिर की सुरक्षा कैसे करें, इसकी भी जानकारी दी गई।
बीओपी एसएसबी पथलहवा राकेश मनीपाल व राहुल कुमार राय, ने कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है। ताकि वह किसी भी आपदा में घबराए नहीं और सुरक्षित रह सकें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभूशरण कुशवाहा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सजगता पैदा करते हैं, जिससे वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया कर सकें। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया है आपातकाल के लिए सीखे गए तौर रतिके को सभी लोग अपने घर पास पड़ोस में शेयर करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में कोई जनहानि नहीं हो। इस दौरान एसएसबी के जवान राहुल कुमार राय, अजय मंडल प्रवीण कुमार, सुदीप्ता मजूमदार, अध्यापक ध्रुवदेव कुशवाहा, मनोज प्रजापति, विनय पाण्डेय, सीमा गुप्ता , साबित विश्वकर्मा , तपसून व वीरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे ।



