पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बर्गाहपुर में निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा की रैली।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
प्रधानमंत्री मोदी जी हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बर्गापुर में आज एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों कर्मचारियों के अलावा छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर बढ़-चढ़के रैली का आयोजन किया ।
इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य राम नारायन यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाई ,शिक्षकों सहित सभी बच्चे तिरंगा लेकर ,भारत माता की जय का नारा लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। इस विशाल रैली को देखकर लोगों के अंदर देश की प्रति स्वाभिमान, देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम,समर्पण की भावना जाग उठा लोगों के रोम रोम में बसा भारत का तिरंगा उनके त्याग,परिश्रम,बलिदान का गौरव है।
तिरंगा यात्रा के समापन में प्रधानाचार्य श्री यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वाधीनता दिवस के बारे में एवं देश को आजाद करने वाले अनगिनत बलिदानियों के गौरव गाथा एवं तिरंगा यात्रा के बारे बारे में विस्तृत जानकारी दी ।समस्त छात्र छात्राओं, क्षेत्र वासियों ,देशवासियों को तिरंगा भारत यात्रा की शुभकामनाएं और बधाइयां दी । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक कैलाश यादव, राजेंद्र प्रसाद वर्मा ,राकेश यादव, महंत प्रसाद धर्मेंद्र कुमार ,अभय कुमार, गणेश कुमार, एवं वरिष्ठ लेखा परीक्षक बुधराम यादव सहित सभी लोग उपस्थित थे।