उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में निकाला गया भारत तिरंगा यात्रा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर से खंड शिक्षा अधिकारी अगणित कुमार एवं खंड विकास अधिकारी बृजमनगंज कृष्ण कांत शुक्ल के नेतृत्व में स्कूली बच्चों सहित, अधिकारियों ,कर्मचारियों और शिक्षकों ने एक भव्य रैली का आयोजन किया ।
रैली का आयोजन ब्लॉक संस्थान केंद्र बृजमनगंज से मुख्य रोड, नगर पंचायत बृजमनगंज, स्टेशन रोड होता हुआ पूरे नगर में भ्रमण किया बच्चों ने हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए भारत माता की जय देश के शहीदों की जयकारा लगाते हुए भ्रमण किए।
अन्त में खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी दोनों ने मिलकर तिरंगा यात्रा के महत्व के बारे में बच्चों को संबोधित किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनय कुमार पाठक, लोरिक प्रसाद,पंकज गुप्ता,शैलेश कुमार, महबूब आलम ,दुर्गेश मौर्य आदि दर्शनों शिक्षक उपस्थित रहे।