स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी।
निचलौल पुलिस एसएसबी ने बॉर्डर पर की पैदल गश्त।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज ।
स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी तथा निचलौल पुलिस के द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। महाराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में 22 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल तथा शीतलापुर चौकी प्रभारी अपने जवानों के साथ बृहस्पतिवार को भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 502/ 7 पर फ्रूट पेट्रोलिंग किया गया। चौकी प्रभारी हौसला प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर्व को लेकर खुली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। तथा सीमा क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी गई है। सीमा पार करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन निगरानी करते हुए उनकी जांच की जा रही है। दो पहिया वाहनों सहित पैदल आने-जाने वाले लोगों उनके सामानों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। आईडी प्रूफ की जांच के बाद ही लोगों को सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। पगडंडी मार्गो पर एसएसबी के जवानों ने दिन और रात में गस्त तेज कर दी है। सीमा पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखा जा रहा है। इस मौके पर जवान पंकज चौहान, विवेक पांडेय, मानिक चंद, अजीत यादव मौजूद रहे।